भाटापारा :- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े के मार्गदर्शन में संचालित राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना आज प्रदेश की महिलाओं के जीवन में स्थायी आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता का आधार बन चुकी है।योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिला को प्रति माह 1,000 रुपये की राशि बिना किसी रुकावट के दी जा रही है। प्रदेश के सभी 33 जिलों में इस योजना का लाभ समान रूप से पहुंच रहा है, जिसमें सबसे अधिक लाभार्थी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जांजगीरचांपा जिलो में हैं।
इसी कड़ी में बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में विशेष अभियान की शुरूआत की जा रही है, जिसमें नियद नेल्ला नार योजनांतर्गत आने वाले गांवों में महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जाएंगे। 15 से 31 अगस्त तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से यह आवेदन स्वीकृत होने हैं और इसी के चलते पुरे जिले में भ्रम की स्थिति है कि नए आवेदन अभी सभी महिलाओं के लिये स्वीकार किये जा रहें है, परंतु यह अभी सत्य नहीं है सोशल मिडिया और वाट्सएप्प पर फ़ैल रही भ्रामक खबरों के चलते भ्रामक खबरे सुन, महतारी वंदन योजना का फार्म भरवाने के लिये जिले की माताएं -बहने आंगनबाड़ी और चॉइस सेंटरों में अपना आना जाना कर पूछताछ का सिलसिला चालु कर दिया है हम आपको बताना चाहते हैं कि इस योजना के लिये नए आवेदन पुरे छत्तीसगढ़ के जिलो के लिये कब से लिये जाएँगे? क्या दस्तावेज एवं पात्रताएं होंगी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। जिले मे अभी बहुत सी महिलाएं इस योजना के लाभ से वंचित हैं और इस योजना से जुडने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रही हैं।
*संपर्क:- *ABDUL KADIR* *Reporter Bhatapara * *मोबाइल-7987867987*
हर खबर की जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े क्लिक करे लिंक –
https://chat.whatsapp.com/CcutkPhiXcNI7NxWes3zUI
हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करे
https://whatsapp.com/channel/0029Vay1lIj0VycCuB7Ra931
हमारे न्यूज का यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करे
https://www.youtube.com/@masbnews
हमारे फेसबुक फेज फॉलो जरूर करे.
https://www.facebook.com/profile.php?id=61569915117539
हमारे X ट्विटर हैंडल से जुड़ने के लिए क्लिक करे
https://x.com/masbnews
हमारे न्यूज पोर्टल का apps डाउनलोड करे स्टाल करे !
https://www.mediafire.com/file/qmr0pti6h2tgruo/_masbnews_18460450.apk/file
खबर व विज्ञापन प्रसारित करने हेतु संपर्क करे – 8305167386 & 9425548085