MASBNEWS

ट्रांसजेंडर श्री गणेशोत्सव समिति छुरा द्वारा डीजे डांस कार्यक्रम का भव्य आयोजन,

ट्रांसजेंडर श्री गणेशोत्सव समिति छुरा द्वारा डीजे डांस कार्यक्रम का भव्य आयोजन,

गरियाबंद/छुरा- ट्रांसजेंडर श्री गणेशोत्सव समिति छुरा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव के अवसर पर भव्य डीजे डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश जी की आरती से की गई, जिसे आमंत्रित अतिथियों द्वारा संपन्न किया गया।

इस अवसर पर ट्रांसजेंडर सहित दूर दराज से आये कलाकार और नगर के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में नगर पंचायत के पार्षद हरीश यादव जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कहा कि यह आयोजन बीते चार-पांच वर्षों से निरंतर हो रहा है, और आने वाले वर्षों में भी यह परंपरा जारी रहेगी। उन्होंने आयोजन समिति को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

रिमझिम बारिश के बावजूद नगरवासियों की भारी भीड़ देर रात्रि तक कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में आयोजक समिति द्वारा पुलिस विभाग को सहयोग हेतु धन्यवाद प्रकट किया गया, जिनकी सहायता से कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष शमीम खान, पार्षद हरीश यादव, पंचराम टंडन, रामजी दिवान, दीप्ति राजू यादव, पत्रकार मेषनंदन पाण्डेय , भूपेन्द्र सिन्हा, आयोजनकर्ता यामीन खान, शीतल ध्रुव, विनोद यादव, देवनारायण यदु, नरेन्द्र पटेल, तुषार चन्द्राकर एवं नगर लोग उपस्थित रहे।

Share this content:

Leave a Comment