MASBNEWS

गणेश चतुर्थी को लेकर छुरा थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न,

गणेश चतुर्थी को लेकर छुरा थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न,

नगर के गणमान्य नागरिक समिति के सदस्य व पत्रकारगण रहे उपस्थित,,

छुरा/ गरियाबंद – आगामी गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर रविवार को छुरा थाना परिसर में शांति समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में छुरा थाना प्रभारी पवन वर्मा ने गणेशोत्सव को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित होने वाले गणेश पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, साफ-सफाई एवं रोशनी व्यवस्था पर विस्तार से विचार-विमर्श किया।

बैठक में थाना प्रभारी ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व आस्था, श्रद्धा और भाईचारे का प्रतीक है। इसे आपसी सहयोग, प्रेम और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आयोजकों से आग्रह किया कि पंडालों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम रखें, बिजली के अस्थायी कनेक्शन सुरक्षित ढंग से लगाए जाएं तथा लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा का भी ध्यान रखा जाए।

थाना प्रभारी पवन वर्मा ने विशेष रूप से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि त्योहार के अवसर पर किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और मिलजुलकर समाज में सकारात्मक माहौल बनाने में सहयोग दें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की अवांछित घटना या असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।

बैठक वरिष्ठ नागरिक नथमल शर्मा, यशपेंद्र शाह, समद खान, दिनेश कोठरी, इस्माइल मेमन, रमेश शर्मा, सलीम मेमन, यामीन खान,पंच राम टंडन,बलराज पटेल, राम लाल दीवान, मानसिंह निषाद, देव सिन्हा नेताम, अनीस सोलंकी, देव सिँह रात्रे,उज्वल जैन, प्रकाश यादव, यामिनी चंद्राकर, भूपेन्द्र सिन्हा, योगेश जांगड़े, कुलेश्वर सिन्हा, अखिल चौबे, सूजल कोठरी, प्रकार सिन्हा, विकास देवांगन, उमेश शर्मा, कुलेश्वर पुनीत ठाकुर, अविनश पाण्डेय, पोखराज चंद्राकर, भावेश टंडन, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के गणेशोत्सव समिति पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, व्यापारी वर्ग और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि गणेश चतुर्थी का पर्व शांति, अनुशासन और सामुदायिक सौहार्द के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा।

Share this content:

Leave a Comment