MASBNEWS

जिले में चल रहे अवैध रेत खनन पर बसपा का ज्ञापन

सरजू प्रसाद साहू कसडोल।

बहुजन समाज पार्टी जिला बलौदा बाजार इकाई के दौरा स्वतः संज्ञान लेते हुए रेत माफियों के द्वारा अवैध खनन को रोकने के लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया है।

 

 

 

 

 

 

 

मामला यह की जिला खनिज विभाग के द्वारा खाना पूर्ति के लिए ही कार्यवाही किया जा रहा है अश्लीयत में अवैध खनन रेत खनन रेत माफियों के द्वारा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है जिस पर खनिज विभाग का रवैया जग जाहिर है कई जगह पर अवैध घाट भी संचालित हो रहे हैं जहां से चोरी छुपे रेत की चोरियां हो रही है और जितने भी रेत घाट संचालित हो रहे हैं वहां रेत घाट को चलाने के लिए बाहर बाहर से लोगो को लाकर रखा गया है जो लोग छत्तीसगढ़िया लोगो के हक को मार कर अपना जेब भरने का काम कर रहे हैं जो कतई भी छत्तीसगढ़िया लोगो के हक में नहीं है जिसको ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी जिला बलौदा बाजार इकाई ने ज्ञापन देकर इसमें कड़ाई करने की मांग की है इस ज्ञापन कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी जिला बलौदा बाजार के जिला अध्यक्ष मा प्रहलाद साहू जी, जिला प्रभारी इंजी रवि रविन्द्र जी, पूर्व जिला अध्यक्ष & पूर्व नगर पंचायत लवन अध्यक्ष मा डेरहा डहरिया जी, एड नकुल बांधे जी, अमरदास बर्मन जी, डॉक्टर नोहर भारद्वाज जी, बरातू बंजारे जी, अजय डहरिया जी, आजेश कठोत्रे जी, मेहतर चेलक जी की उपस्थिति रही है।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment