शोक संदेश

जांजगीर-चांपा। गहरी शोक संवेदना के साथ सूचित किया जाता है कि ग्राम कटौद, शिवरीनारायण निवासी श्रीमती सुख बाई लहरे, पति स्व. पुनाराम लहरे का 23 अगस्त 2025 को प्रातः 08:00 बजे निधन हो गया।
स्वर्गीय श्रीमती सुखबाई लहरे अपने पीछे चार पुत्र, तीन पुत्रियाँ, तीन नाती एवं दो नातिन का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। वे उमंग ऑटो सेंटर कोड़मसरा के संचालक श्री चट्टान सिंह लहरे, जागेश्वर सिंह लहरे, छत्रपाल सिंह लहरे एवं छोटे लाल लहरे की पूज्य माता थीं।
इनकी अंतिम यात्रा ग्राम कटौद से निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं परिजन शामिल हुए। सामाजिक रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार सम्पन्न किया गया। अंतिम यात्रा के दौरान “सतनाम” की गूंज से वातावरण श्रद्धामय बना रहा।
शोक सभा में श्री मोतीलाल बंजारे एवं श्री शंकर मनहर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
🙏 बाबा गुरुघासीदास से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति दें।