MASBNEWS

रायपुर पुलिस ने 57 लाख की हेरोइन के साथ छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक 34 की गिरफ्तारी

रायपुर। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रायपुर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कबीरनगर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए मुख्य सप्लायर और डिस्ट्रीब्यूटर सहित 6 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 57 लाख रुपये मूल्य की 273.19 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है।

कार्रवाई का विवरण

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कबीरनगर क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके पास से हेरोइन बरामद की गई। आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस की अब तक की उपलब्धियां

रायपुर पुलिस द्वारा नशे के कारोबारियों पर लगातार नकेल कसी जा रही है अब तक हेरोइन से जुड़े मामलों में 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस ने कुल मिलाकर 1.57 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है।यह कार्रवाई नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बड़ी सफलता मानी जा रही है।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशे के कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment