रिपोर्टर टेकराम कोसले
masbnews.in
बलौदाबाजार, 2 जुलाई 2025/ थाना पलारी क्षेत्र के ग्राम छेरकाडीह स्थित गुरु घासीदास चौक निवासी परसराम भारद्वाज (उम्र 39 वर्ष), पिता जहाजी राम को पुलिस ने गंभीर आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित के घर में जबरन घुसकर गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296, 351(2), 333 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
थाना प्रभारी हेमंत पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी परसराम भारद्वाज आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो पूर्व में भी थाना कोतवाली क्षेत्र में 100 पेटी अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त पाया गया था। उस मामले में भी उसका नाम सामने आया था, जिसे लेकर पुलिस उस पर निरंतर नजर बनाए हुए थी।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अपराध को स्वीकार भी किया है। पुलिस अब उसके आपराधिक रिकॉर्ड की गहनता से जांच कर रही है।
थाना पलारी पुलिस द्वारा की गई इस तत्पर कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है। साथ ही, पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल थाने में दें, ताकि समय पर सख्त कार्रवाई की जा सके।