रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार/सिमगा, 23 अगस्त 2025।
जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में संचालित “समाधान सेल” लगातार प्रभावी साबित हो रही है। इसी कड़ी में समाधान सेल से प्राप्त गुप्त सूचना पर सिमगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सटोरिया को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
❖ कार्रवाई का विवरण
जानकारी के अनुसार, दिनांक 22 अगस्त 2025 को समाधान सेल में प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना सिमगा की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर नया बस स्टैंड सिमगा में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को सट्टा-पट्टी लिखते हुए पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी का नाम घनश्याम देवांगन (उम्र 27 वर्ष), निवासी कंकालीन पारा सिमगा है। आरोपी से पुलिस ने नगदी रकम ₹300, सट्टा-पट्टी और 01 मोबाइल फोन जप्त किया है।
❖ अपराध पंजीबद्ध
आरोपी के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 459/2025 दर्ज किया गया है। यह मामला धारा 06(क), छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
❖ “समाधान सेल” की भूमिका
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि जिले में “समाधान सेल” आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए प्रारंभ की गई है। इस हेल्पलाइन नंबर की मदद से आम नागरिक किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना सीधे पुलिस तक पहुँचा सकते हैं।
समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर 👉 94792 20392
इस नंबर पर नागरिक व्हाट्सएप या कॉल के जरिए सूचना उपलब्ध करा सकते हैं। पुलिस ने बताया कि इस सेल के माध्यम से अब तक कई आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और आरोपियों की धरपकड़ में सफलता मिल चुकी है।