MASBNEWS

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का तीन दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण प्रारंभ I

अभिमुखीकरण

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 8 जुलाई 2025/ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत बलौदाबाजार जिले के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के लिए तीन दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारंभ आज जिला पंचायत संसाधन केंद्र (डीपीआरसी), बलौदाबाजार में हुआ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायती राज अधिनियम एवं ग्रामीण विकास से संबंधित विषयों पर सदस्यों को विस्तृत जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे अपने दायित्वों का प्रभावी निर्वहन कर सकें।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री दिव्या अग्रवाल ने पंचायती राज की आधारभूत संरचना पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल सदस्यों की प्रशासनिक समझ को सुदृढ़ करेगा, बल्कि शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की दिशा में भी यह एक सार्थक पहल है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

प्रशिक्षण के दौरान 73वां संविधान संशोधन, जिला पंचायत सदस्यों के अधिकार एवं कर्तव्य, कामकाज की प्रक्रिया तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी विशेषज्ञों द्वारा प्रदान की जाएगी।

 

Share this content:

Leave a Comment