MASBNEWS

रजत जयंती के अवसर पर खेल महोत्सव एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाजार, 22 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के पर्यवेक्षण में बलौदाबाजार परियोजना अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल, पनगांव में खेल महोत्सव आयोजित हुआ।

महोत्सव में बालिकाओं ने खो-खो, कबड्डी, कुर्सी दौड़, 100 मीटर दौड़ सहित विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में कसडोल परियोजना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटौद, पलारी परियोजना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरतोरा एवं सिमगा परियोजना के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करही में मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत बालिका सुरक्षा माह के तहत जागरूकता सत्र आयोजित किए गए।

इन कार्यक्रमों में जिला बाल संरक्षण इकाई एवं महिला सशक्तिकरण केंद्र की टीम ने छात्र-छात्राओं को अपराध के प्रति संवेदनशीलता, बालिकाओं की सुरक्षा और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (POCSO Act) की वर्तमान प्रासंगिकता पर विस्तृत जानकारी

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment