MASBNEWS

अन्नदाताओं के साथ खिलवाड़ नहीं सहेंगे, होगी उग्र आंदोलन युधिष्ठिर नायक।

 

 

 

 

 

 

 

 

सरजू प्रसाद साहू , बिलाईगढ़ भाजपा की नई नीति बरबाद हो किसानों की खेती युधिष्ठिर नायक छत्तीसगढ़ प्रदेश के, अन्न दाताओं के साथ, भाजपा की सरकार बहुत ही गलत कर रही है, उनके जमीन, खेती हर भूमि, उनकी आय के स्रोत को बर्बाद करने पर तुली हुई है, किसानों को उच्च क्वालिटी के खाद मुहैया ना कर कर, निम्न क्वालिटी के खाद को, समस्त सोसायटी समिति में भेज कर, किसानों के जमीनी भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, भोले भाले किसानों को ठगने का काम कर रही है, आज विभिन्न सोसाइटी में डीएपी के निम्न क्वालिटी 20:20:0:13 को समझौता करने पर मजबूर कर रही है, किसान मजबूर होकर सोसाइटी से खाद लेने को विवश है, खेती सामने सर पर है, किसानों को 18:46 डीएपी की आवश्यकता है, सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है, इससे स्पष्ट होता है कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के प्रति लापरवाह है, उनके हितों के साथ खिलवाड़ कर रहा है, BJP की DAP भेज रही है अर्थात भारतीय जन उर्वरक परियोजना की खाद से समझौता करा रही है, जो गलत हे, कई ऐसे समिति है, जहां आज भी खाद बीज उपलब्ध नहीं है, किसान इसके लिए तरस रहे हैं, सरकार की ओर टकटकी लगाकर देख रहे हैं, पर यह भाजपा की गूंगी, बहरी, अंधी सरकार, किसानों की सुध तक नहीं ले रही है, और ना ही उनके पास किसानों के लिए समय है,

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक “वनांचल” ने इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए, तत्काल व्यवस्था करने की मांग किया कि, यदि सरकार व्यवस्था नहीं करती हे तो, जगह जगह प्रदर्शन किया जाएगा और आवश्यकता पड़ी तो, इस गूंगी बहरी अंधी सरकार के लिए सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment