MASBNEWS

रायगढ़ पुलिस ने दो तस्कर पकड़े, गांजा बरामद

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

रायगढ़, 21 अगस्त 2025।
कोतवाली पुलिस ने ओड़िशा से गांजा लाकर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से पाँच किलो से ज्यादा गांजा, मोबाइल और नकद रकम बरामद की है। जब्त माल की कीमत करीब अस्सी हजार रुपये बताई गई है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ओड़िशा का रहने वाला पिन्टु बेहरा रायगढ़ के बापूनगर इलाके में गांजा बेच रहा है। दबिश देकर पुलिस ने उसे पकड़ा और उसके पास से तीन किलो से ज्यादा गांजा और मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में पिन्टु ने बताया कि वह यह काम जोगीडीपा की महिला रागिनी शर्मा उर्फ करेला के साथ मिलकर करता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने रागिनी को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से लगभग दो किलो गांजा और मोबाइल मिला।

दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment