MASBNEWS

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘आदि कर्मयोगी विशेष अभियान’ आदिवासी अंचलों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने सरकार की नई पहल*

जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाज़ार, 20 अगस्त 2025।
जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आदि कर्मयोगी विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान की थीम सेवा, संकल्प और समर्पण है।

प्रमुख सचिव श्री सोनमणि बोरा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टरों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारंभ होगा और इसके अंतर्गत जनजातीय ग्राम विज़न 2030 तैयार किया जाएगा।

जिले से 7 मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देकर डिस्ट्रिक्ट मास्टर ट्रेनर बनाया गया है। साथ ही 46 आदिवासी बहुल ग्राम पंचायतों में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु युवाओं को आदि साथी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।

अभियान के अंतर्गत व्यक्तिगत स्तर पर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बैंक खाता और जाति प्रमाणपत्र जैसी आवश्यक सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी। वहीं सामुदायिक स्तर पर प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ पेयजल, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएँ भी सुनिश्चित की जाएँगी।

प्रमुख सचिव बोरा ने कहा कि अब सभी विभाग मिलकर एकजुट होकर कार्य करेंगे ताकि योजनाओं का लाभ आदिवासी क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच सके।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment