रायपुर। राजधानी की बहुचर्चित सामाजिक संस्था “रायपुर ब्राइट फाउंडेशन” की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को बुढ़ापारा चौक, बिजली ऑफिस के सामने स्थित प्रदेश कार्यालय में हुई जहां आगामी 09 मार्च (रविवार) को सुबह 11 बजे से पुरानी बस्ती, महामाया मंदिर स्थित “सत्संग भवन हाल” में सभी जाति व समाज की विधवा, विधुर व वैध तलाकशुदा प्राप्त सभी उम्र की महिला एवं पुरुषों के पुनर्विवाह के लिए आयोजित होने जा रहे परिचय सम्मेलन की अंतिम रूपरेखा तयकर प्रतिभागी पंजीयन, टोकन आबंटन, भोजन, प्रवेश व्यवस्था, मंचीय संचालन, काउंसलिंग आदि के लिए प्रमुखजनों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई।
रायपुर ब्राइट फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मनोज ठाकुर एवं प्रवक्ता चेतन चंदेल ने संयुक्त रूप से बताया कि एकाकीपन का जीवन व्यतीत कर रहे प्रतिभागियों की अंधेरे जीवन में फिर से उजाला लाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए अभी तक 144 पुरुष तथा 36 महिलाओं का अंग्रिम पंजीयन किया जा चुका है। पंजीयन अभी भी लगातार जारी है।
इस वर्ष महिलाओं एवं युवतियों का पंजीयन नि:शुल्क करने का निर्णय लिया गया है ताकि अधिक से अधिक महिलाएं इसका लाभ उठा सके। बिना पंजीयन किसी भी प्रतिभागी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। संस्था के पदाधिकारी लगातार तैयारी में जुटकर व्यापक प्रचार- प्रसार कर रहे हैं।
उक्त कार्यक्रम में विधवा, विधुर, तलाकशुदा महिला/ पुरुषों के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर, उम्रदराज अविवाहित महिला, पुरुषों दिव्यांगजनों, निर्धन कन्याओं तथा थैलीसीमिया से पीड़ित प्रतिभागियों को भी शामिल किया जा रहा है।
आज की तैयारी बैठक में अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत , कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मनोज ठाकुर, प्रवक्ता चेतन चंदेल, बिहारी लाल शर्मा, रामभरोसा अग्रवाल, नारायण प्रसाद सेन, चंपालाल साहू, श्रीमती अंजली शितूत, अंनघा करकसे , राधा राजपाल, दमयंती देशपांडे, सुषमा ध्रुव, मांडवी कौशिक, किरण यादव, ज्योति हिरणवार, मिताली सोनी,अंटू ठाकुर,अमिताभ बांधे, जितेंद्र सेन सहित अनेको लोग उपस्थित थे ।
