MASBNEWS

झलमला में मनाया गया शीतला मंदिर माता पहुंचनी जुड़वास मेला

जिला ब्यूरो चीफ महासमुंद/परमेश्वर सोनवानी

झलमला नर्रा/जिला महासमुंद ।। छत्तीसगढ़ में लगभग कई अन्य जिला में खरीफ फसल बुआई के समय आषाढ़ मास प्रारंभ होते ही गांव की पुरानी मान्यताओं के अनुसार शीतला माता मंदिर( मातागुड़ी) में गर्मी के दिन समापन के बाद जुडवास लेने सभी ग्रामीण मांदर बाजे के थाप के पीछे पीछे शीतला मंदिर जाकर जसगीत धुन में सराबोर होकर माता दर्शन करते है।पूर्वज मान्यताओं के अनुसार इस माता के पास गांव के समृद्धि और अपनी मनोकामनाओं को पूरा करने की आस लेकर माता के पास नारियल,सुपारी, नींबू इत्यादि अर्पण करते है। तत्पश्चात खीर प्रसादी इत्यादि ग्रहण कर वापस मंदारियों द्वारा घर तक दर्शनार्थियों को उनके घर तक छोड़ने जाते है।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment