बलौदाबाजार-भाटापारा, 01 जुलाई 2025 / कलेक्टर दीपक सोनी ने मंगलवार को जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान हेतु समाबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान वर्षो से सुनाई देने की समस्या से जूझ रहे कृष्ण कुमार वैष्णव ने अपनी समस्या बताई जिस पर कलेक्टर दीपक सोनी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए समस्या के समाधान हेतु समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को श्रवण यन्त्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
विकासखंड पलारी के ग्राम ओडान निवासी कृष्ण कुमार वैष्णव जनदर्शन कार्यक्रम में आशा की किरण लेकर पहुंचे थे। वर्षों से कान से सुनाई न देने की समस्या से जूझ रहे कृष्ण कुमार ने अपनी परेशानी को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी से सीधे अपनी बात रखी। कलेक्टर ने उनकी बात को गंभीरता से लेते हुए समाज कल्याण विभाग को तत्काल कार्यवाही करने को कहा। विभाग द्वारा तुरंत पहल करते हुए कृष्ण कुमार को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। श्रवण यंत्र पाकर भावुक हुए कृष्ण कुमार ने कहा – “मैं वर्षों से इस समस्या से परेशान था। आज जनदर्शन के माध्यम से मुझे न केवल सुनने की शक्ति मिली है, बल्कि शासन और जिला प्रशासन की संवेदनशीलता का अनुभव भी हुआ। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी का हृदय से आभार प्रकट करता हुँ जिन्होंने समस्याओं से त्वरित रूप से समाधान दिलाने के लिए जनदर्शन कार्यक्रम चला रहे है।