सोनबरसा राज। अवैध नशे के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में सोनबरसा राज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 112 डायल गस्ती दल ने सोनबरसा राज–पटना मुख्य मार्ग पर मैना पेट्रोल पंप के समीप एक चारपहिया वाहन से करीब अढ़ाई क्विंटल गांजा बरामद किया।
घटना का विवरण
गस्ती पर निकले 112 डायल वाहन दल के एएसआई ब्रजेश कुमार ने सोमवार देर शाम एक संदिग्ध चारपहिया वाहन को जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
बरामदगी की सूचना मिलते ही सोनबरसा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं अनुविभागीय पदाधिकारी सह मजिस्ट्रेट अमीत आनंद (सोनबरसा राज बीडीओ) के नेतृत्व में आगे की कार्रवाई की गई।
जब्ती और आगे की कार्यवाही
अधिकारियों की मौजूदगी में गांजा व वाहन को जप्त कर सोनबरसा राज थाना लाया गया। मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने पूरी प्रक्रिया को कानूनी औपचारिकताओं के तहत पूरा किया।
समाचार लिखे जाने तक मामले से संबंधित कागजी कार्रवाई जारी थी।
पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद होना इस बात का संकेत है कि इलाके में नशे के कारोबार की जड़ें फैली हुई हैं। इस मामले में वाहन स्वामी व तस्करों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही पूरे गिरोह का भंडाफोड़ कर आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
प्रशासन की सख्ती
मजिस्ट्रेट अमीत आनंद ने बताया कि जिले में अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जा रही है। किसी भी स्थिति में नशा माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।