MASBNEWS

ग्राम ढाबाड़ीह लटुवा में भीषण सड़क हादसा, तीन की मौत

बलौदाबाजार, 17 अगस्त 2025।जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की सुबह ग्राम ढाबाडीह सोनबरसा जंगल के पास एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई है ।

1. तेजेश्वर प्रसाद नेताम, पिता वेद प्रकाश, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम ढाबाडीह लटुवा।

2. राजा ध्रुव, पिता विष्णु ध्रुव, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम पारागांव, चौकी करहीबाजार।

3. सोनारिन ध्रुव, पति स्व. सोनाई ध्रुव, उम्र 70 वर्ष, निवासी ग्राम पारागांव, चौकी करहीबाजार।

इन तीनों की टक्कर के बाद घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है।

दो मासूम घायल।

हादसे में राजा ध्रुव के साथ उनके दो छोटे बच्चे भी सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

घायलों के नाम।

1. परसराम ध्रुव, पिता रामसिंह ध्रुव, उम्र 4 वर्ष।

2. मनीषा ध्रुव, पिता टॉप लाल ध्रुव, उम्र ढाई वर्ष।

डॉक्टरों के अनुसार दोनों बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है, लेकिन फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

दोनों मोटरसाइकिलों के नंबर

राजा ध्रुव जिस मोटरसाइकिल में सवार थे उसका नंबर CG 22 U 9266 है।

दूसरी मोटरसाइकिल का नंबर CG 22 AE 0970 बताया गया है।

 

स्थानीय पुलिस पहुँची मौके पर।

हादसे की सूचना मिलते ही सोनबरसा पुलिस चौकी और आसपास के ग्रामीण तुरंत घटनास्थल पहुँचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की वजह माना जा रहा है।

गांव में शोक की लहर।

इस दर्दनाक हादसे से ग्राम ढाबाडीह और पारागांव के लोगों में गहरा दुख है। मृतकों के परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़कों पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए जाएँ, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment