MASBNEWS

बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा: तीन की मौत, दो मासूम गंभीर घायल

जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाजार। जिले के ग्राम ढाबाडीह सोनबरसा जंगल के पास रविवार 17 अगस्त की शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों में ढाबाडीह लटुवा निवासी 23 वर्षीय तेजेश्वर प्रसाद नेताम, पारागांव के 32 वर्षीय राजा ध्रुव और 70 वर्षीय सोनारिन ध्रुव शामिल हैं। हादसे में राजा ध्रुव के साथ मौजूद उनके दो छोटे बच्चे—चार वर्षीय परसराम ध्रुव और ढाई वर्षीय मनीषा ध्रुव—गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना में शामिल मोटरसाइकिलों के नंबर क्रमशः CG 22 U 9266 और CG 22 AE 0970 हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment