बिलाईगढ़ । विधानसभा बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने अपने गृह ग्राम बालपुर में भारतीय संविधान के निर्माता एवं सामाजिक समरसता के जननायक बाबा साहेब डॉ. परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता ,भारत रत्न , बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर के आदम कद प्रतिमा पर विधिवत पूजा अर्चना कर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर नम आँखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
साथ ही श्री राय ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया । इस अवसर में डॉ.दिलीप अनंत ,डॉ.परमानंद साहू ,पूर्व सोसायटी अध्यक्ष ख़ेम राज चंद्रा ,डॉ.दुज राम बरेठा , उप सरपंच भोला बरेठ ,जवाहर जटवार ,कैलाश राय , मंगलू कुरे ,राम कुमार लहरे ,सहित स्कूल के विद्यार्थी गण एवं ग्राम वासी शामिल रहें ।