MASBNEWS

स्वतंत्रता दिवस पर दर्दनाक सड़क हादसा: कार-ट्रक भिड़ंत में 6 युवकों की मौके पर मौत, चालक गंभीर

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़), 15 अगस्त 2025 — देशभर में आज जहां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा था, वहीं छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार का चालक गंभीर रूप से घायल है।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटी। हादसे में क्षतिग्रस्त कार महाराष्ट्र की बताई जा रही है। कार में कुल 7 लोग सवार थे, जो नागपुर से राजनांदगांव की ओर जा रहे थे। चार लेन वाली सड़क पर कार तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। अचानक कार चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में जा पहुंची। उसी समय सामने से आ रहा ट्रक सीधे कार से टकरा गया।

टक्कर इतनी भीषण कि परखच्चे उड़ गए

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। केवल कार चालक जिंदा बचा, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल है। उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना के बाद अफरा-तफरी

हादसा होते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। बागनदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क किनारे हटाया गया ताकि यातायात सुचारु हो सके।

इलाके में शोक की लहर

इस दर्दनाक हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में मातम का माहौल है। स्वतंत्रता दिवस की खुशी के बीच आई इस दुखद घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। मृतकों की पहचान के लिए पुलिस उनके परिजनों से संपर्क कर रही है।

Share this content:

Leave a Comment