महासमुन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग-353 में ओंकारबंद (खल्लारी) के पास गुरुवार दोपहर 3:30 बजे के आसपास भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसा में छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग में पदस्थ राजस्व निरीक्षक ताहर सिंह ठाकुर सहित उनके पूरे परिवार की दर्दनाक मौत हो गई। ताहर सिंह अपने परिवार के साथ होली त्यौहार में घर आ रहे थे, इस हादसा में उनका पूरे परिवार के लोगों का दर्दनाक मौत हो गया।
दुर्घटना के वक्त कार में एक ही परिवार के 6 लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राजस्व निरीक्षक ताहर सिंह ठाकुर अपने परिवार के साथ रायपुर से बागबहरा की तरफ आ रहे थे। वहीं दूसरी तरफ से जा रही तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी। जिसके चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में कार में सवार ताहर सिह ठाकुर उम्र 52 वर्ष, बिन्देश्वरी ठाकुर उम्र 48 वर्ष, वैभवी ठाकुर उम्र 19 वर्ष, तृप्ति ठाकुर उम्र 32 वर्ष, सरोजनी ठाकुर उम्र 37 और कार चालक सूरज कंसारी की मौत हो गयी है। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शवों को निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।