MASBNEWS

लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की सदस्याओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, एसपी ने महिलाओं की सुरक्षा का दिया संदेश

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

रायगढ़, 8 अगस्त 2025 – रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की महिला सदस्याओं ने पुलिस अधिकारियों और जवानों को राखी बांधकर त्योहार की खुशियां साझा कीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने कहा कि रायगढ़ पुलिस का संकल्प है कि वर्षभर जनता की शिकायतों और समस्याओं का त्वरित व संवेदनशील समाधान किया जाए।

उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है, और रायगढ़ पुलिस भी इसी भावना के साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष महिला दिवस पर महिला थाना का शुभारंभ किया गया था, जहां थाना प्रभारी से लेकर पूरा स्टाफ महिला कर्मियों का है, और महिलाओं की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है।

एसपी ने उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि किसी भी घटना या अपराध की जानकारी पुलिस से साझा करें, ताकि समय पर मदद मिल सके। उन्होंने लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड सहित स्थानीय एनजीओ की सामाजिक गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि क्लब ने “साइबर सुबह” जागरूकता अभियान और वर्तमान “सुरक्षित सुबह” सीसीटीवी जागरूकता अभियान में पुलिस का सक्रिय साथ दिया है।

कार्यक्रम में लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड की प्रेसीडेंट लॉयन पूनम सिंह, सेकेटरी लॉयन डॉ. नेहा अग्रवाल, ट्रेशर लॉयन डॉ. स्नेहा चेतवानी, को-चेयरपर्सन प्रिया गौर, को-चेयरपर्सन लॉयन डॉ. सविता साव, लॉयन मंजु बिजिनिया, लॉयन सरिता अग्रवाल, लॉयन तेजिन्दर टुटेजा और लॉयन रीतु तायल सहित कई सदस्याएं मौजूद रहीं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश मरकाम, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मयंक मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा, श्री सुशांतो बनर्जी, नगर निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रशांत राव, अमित शुक्ला, मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक ऐनु देवांगन, दिलीप बेहरा, गेंदलाल साहू सहित शहरी थाना प्रभारी, साइबर सेल और पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

Share this content:

Leave a Comment