बलौदा बाजार। जिला के ग्राम बगबुड़ा में माता सावित्री बाई फूले जी के पुण्यतिथि के अवसर पर साथ ही साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इस शुभ अवसर माता सावित्री बाई फुले जी के जीवन संघर्ष उनके त्याग और समाज के लिए समर्पण को सभी महिलाओं को बताया गया उनके द्वारा प्रथम महिलाओं के लिए स्कूल की व्यवस्था, हॉस्टल की व्यवस्था, पुनः विवाह और विधवा विवाह के लिए काम ऐसे तमाम कामों को याद किया गया साथ ही साथ सभी महिलाओं के द्वारा ग्राम विकास को लेकर भी जन जागरूकता कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया गया जिसमें नशा मुक्ति के लिए समाज को जागरूक करने का काम तथा ग्राम पंचायत में शराब बंदी का काम किया जाना है जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहमति दी है। महिलाओं ने मिलकर विहान योजना के क्लस्टर दीदियों का सम्मान किया गया। ये दीदियाँ न सिर्फ स्वयं सहायता समूहों की रीढ़ हैं, बल्कि वे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
इनकी मेहनत, समर्पण और नेतृत्व ने अनेक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी है। चाहे वो आजीविका से जुड़ी गतिविधियाँ हों, प्रशिक्षण कार्यक्रम हों या समुदाय में नेतृत्व की भूमिका—विहान योजना के क्लस्टर दीदियों ने हर कदम पर मिसाल कायम की है। मंजू गायकवाड (जिला समन्वयक पीएचई) करिश्मा गायकवाड, उर्मिला ,मोंगरा सावित्री निर्मला, दुलौरीन कुर्रे ,सुशीला ,मन्वंतीन ,जयंती प्रीति राजकुमारी ,भारती वर्मा, मुनिया साहू, उतरा पैकरा, चंदा वर्मा, पुष्पा बांधे, कमला गायकवाड और गांव की बहुत सारी दीदियों का विशेष योगदान रहा।
इनके योगदान को नमन करते हैं और आशा करते हैं कि ये दीदियाँ यूं ही प्रगति की राह पर औरों को भी साथ लेकर चलती रहेंगी और आजीविका मिशन के तहत लोगों को जागरूक करती रहेंगी।
जय महिला शक्ति!”