MASBNEWS

अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई – प्रभारी प्राचार्य निलंबित I

अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई – प्रभारी प्राचार्य निलंबित I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 16 जुलाई 2025/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य (मूल पद व्याख्याता एल.बी.) श्री खूबचंद सरसीहा को अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता के गंभीर आरोपों के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

प्राप्त शिकायतों के अनुसार श्री सरसीहा द्वारा विद्यालय में शराब पीकर उपस्थित होना, विद्यार्थियों एवं पालकों से प्रवेश के नाम पर अवैध वसूली, कर्मचारियों के प्रति अमर्यादित व्यवहार तथा मानसिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आचरण किए जा रहे थे। इन शिकायतों की जांच विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार द्वारा कराई गई, जो प्रथम दृष्टया सत्य पाई गई।

जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी द्वारा श्री सरसीहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर निलंबन की अनुशंसा की गई, जिसे संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय ने स्वीकार करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, कसडोल निर्धारित किया गया है तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

Share this content:

Leave a Comment