MASBNEWS

बहुजन समाज पार्टी बिलासपुर जोन की जोन स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

जांजगीर, 4 जुलाई 2025 – बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के तत्वावधान में बिलासपुर जोन की जोन स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन ग्राम सुकली (जांजगीर) स्थित सूर्यवंशी भवन में किया गया।

बैठक के मुख्य अतिथि माननीय मनीष आनंद जी, केन्द्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय दाऊराम रत्नाकर जी, पूर्व विधायक (पामगढ़) एवं केन्द्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रभारी छग, तथा अध्यक्षता माननीय श्याम टंडन जी, प्रदेश अध्यक्ष, ने की।

कार्यक्रम में मंचासीन अन्य विशिष्ट जनों में:

इंजीनियर रामेश्वर खरे जी – जोन प्रभारी एवं पूर्व विधायक, सीपत

श्रीमती इन्दु बंजारे जी – जोन प्रभारी एवं पूर्व विधायक, पामगढ़

राधेश्याम सूर्यवंशी जी – जोन प्रभारी

श्रीमती गौरी जांगड़े जी – नगर अध्यक्ष

उदल किरण जी – पूर्व प्रदेश महासचिव

कमला खुंटे जी – जिलाध्यक्ष

मंच संचालन रामेश्वर खरे जी द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।

इस अवसर पर दाऊराम रत्नाकर जी का जन्मदिन भी हर्षोल्लास से मनाया गया, जहां जोन की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना की गई।

बैठक के मुख्य बिंदु:

माननीय रत्नाकर जी ने सभी पदाधिकारियों को निष्ठा, ईमानदारी एवं समयबद्ध कार्य हेतु प्रेरित किया।

जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने, पोलिंग एवं सेक्टर कमिटियों के गठन पर बल दिया।

24 अगस्त को सरगुजा में होने वाले आदिवासी दिवस प्रादेशिक कार्यक्रम की सफलता के लिए तन-मन-धन से जुटने का आह्वान किया।

मुख्य अतिथि मनीष आनंद जी ने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक गति बढ़ाने और सेक्टर कमिटियों के गठन को प्राथमिकता देने की बात कही।
प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन जी ने कहा कि “संगठन में शक्ति है और शक्ति से ही सत्ता तक पहुँचा जा सकता है।” उन्होंने हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया।

बैठक में शक्ति, कोरबा, जांजगीर जिलों से जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विशेष उपस्थिति में:

जी. आर. बंजारे जी – शक्ति जिलाध्यक्ष

फुलचंद सोनवाने जी – कोरबा जिलाध्यक्ष

फेकुराम बर्मन जी – जिला प्रभारी

हीरादेवी सांडे जी – जिला उपाध्यक्ष

डॉ. रामकुमार कुर्रे, जयनारायण किशोर, मीना बर्मन, तुलसी मनहर आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद। जय भीम।

Share this content:

Leave a Comment