रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (विशेष संवाददाता)।
जिले के संवेदनशील कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला के नेतृत्व में अशोका पब्लिक स्कूल, सारंगढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए एवं उन्हें विभिन्न बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई।
शिविर में 92 से अधिक विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण, 115 का हीमोग्लोबिन टेस्ट, तथा आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत नेट सत्यापन कर कार्ड निर्माण की प्रक्रिया की गई।
प्रमुख अतिथियों का मार्गदर्शन
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, डॉ. सिदार सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
विद्यालय के संचालक श्री राजेश केजरीवाल एवं प्राचार्य जे. मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
स्वास्थ्य शिक्षा पर विशेष बल
डॉ. निराला ने विद्यार्थियों को आयरन की कमी (एनीमिया), कृमि रोग, सिकलसेल, टीबी, कुष्ठ, और मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य सावधानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि:
10 से 19 वर्ष की आयु के छात्रों को प्रति मंगलवार नीली आयरन गोली दी जाती है।
कृमि रोग मुख्यतः गंदगी, अधपका मांस, और साफ-सफाई की कमी से होता है।
आयरन अवशोषण के लिए गोली दूध/कैल्शियम से दो घंटे पहले या बाद में लें।
नेत्रदान, दृष्टि सुरक्षा, एवं तंबाकू निषेध पर भी विशेष चर्चा हुई।
तंबाकू सेवन पर चिंता
शिविर में यह चिंताजनक बात सामने आई कि कई छात्रों के घरों में तंबाकू उत्पादों का उपयोग हो रहा है। डॉ. निराला ने बच्चों को इसके दुष्प्रभाव बताए और काउंसलिंग के माध्यम से छुड़ाने की पहल करने का आह्वान किया।
अधिकारियों की सराहना
जिप अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा, “स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। बच्चों को मिली जानकारी केवल उनके लिए ही नहीं, बल्कि परिवार और समाज के लिए भी उपयोगी है। सभी छात्रों को यह ज्ञान घर-परिवार तक पहुंचाना चाहिए।”
प्राचार्य जे. मिश्रा ने कहा, “ऐसी जानकारी पहली बार किसी अधिकारी द्वारा हमारे विद्यालय में दी गई है, यह अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक रही।”
उपस्थित गणमान्य
शिविर में उप प्राचार्य प्रीति अवस्थी, डॉ. अरुण नायक, नीमा निर्मलकर, चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण, शिक्षकों एवं छात्रों ने सहभागिता की।