MASBNEWS

बालोतरा :ऑपरेशन विषदमन के तहत मंडली थाना पुलिस की बड़ी सफलता

जिला बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र में “ऑपरेशन विषदमन” के अंतर्गत मंडली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 166.700 किलो अवैध डोडा पोस्त, ₹13,200 नकद, डोडा पिसने की मशीन, और दो इलेक्ट्रॉनिक कांटे जब्त किए हैं।

पुलिस ने मौके से आरोपी मोहनराम को गिरफ्तार किया है, जो किराना दुकान की आड़ में मादक पदार्थों की बिक्री करता था। यह कार्रवाई एसपी रमेश कुमार के निर्देशन में की गई।

इस सफल ऑपरेशन से पुलिस ने एक सक्रिय मादक पदार्थ तस्कर को पकड़कर इलाके में नशे के अवैध कारोबार पर एक बड़ा प्रहार किया है।

 

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment