MASBNEWS

राजस्व मंत्री ने सेम्हराडीह व खम्हारिया में 2 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन खम्हारिया में रंगमंच निर्माण हेतु 5 लाख की दी स्वीकृति

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 31 जुलाई 2025/ राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने गुरुवार को विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत सेम्हराडीह व खम्हारिया में ₹2 करोड़ 34 लाख 90 हजार की लागत से निर्माण होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने ग्राम खम्हारिया में रंगमंच निर्माण के लिए ₹5 लाख की स्वीकृति भी प्रदान की।

❝छत्तीसगढ़ को संवारने का कार्य जारी है❞ – मंत्री वर्मा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि “हमारी सरकार हर गांव को सजाने और संवारने के कार्य में लगी है। हमें मिलकर छत्तीसगढ़ को आगे बढ़ाना है और सभी योजनाओं को हर घर तक पहुँचाना है।”

उन्होंने बताया कि धान उपार्जन केंद्रों में शेडयुक्त पक्का चबूतरा बनने से धान बारिश से सुरक्षित रहेगा और किसानों से खरीदा गया हर दाना धान सुरक्षित रहेगा।

मंत्री वर्मा ने राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली में लाए गए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि अब रजिस्ट्री के तुरंत बाद नामांतरण की प्रक्रिया होगी, और त्रुटि सुधार के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने की आवश्यकता भी दोहराई ताकि भविष्य के विकास कार्यों में बाधा न आए।

भूमिपूजन में स्वीकृत प्रमुख कार्य:

खम्हारिया – धान उपार्जन केंद्र में क्रांकिटीकरण व शेडयुक्त पक्का चबूतरा निर्माण – ₹21.80 लाख

चांपा – कृषि उपज मंडी समिति में सीसी रोड निर्माण – ₹14.94 लाख

ठेलकी – सीसी रोड निर्माण – ₹14.16 लाख

रिसदा – धान उपार्जन केंद्र में क्रांकिटीकरण व शेडयुक्त चबूतरा – ₹21.80 लाख

दशरमा – शेडयुक्त पक्का चबूतरा – ₹14.86 लाख

सकरी – क्रांकिटीकरण व शेडयुक्त पक्का चबूतरा – ₹21.80 लाख

सेम्हराडीह – धान उपार्जन केंद्र में क्रांकिटीकरण व शेडयुक्त चबूतरा – ₹21.80 लाख

शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण – ₹75.23 लाख

उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण – ₹28.51 लाख

प्रमुख उपस्थिति:

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, जिला अध्यक्ष आनंद यादव, जनपद अध्यक्ष सुलोचना यादव, जिला पंचायत सदस्य इंदु जांगड़े, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जनपद सदस्य सरिता धृतलहरे, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Share this content:

Leave a Comment