MASBNEWS

रात्रि मे घर मे घुसकर मारपीट करने एवं महिला का अपहरण करने वाला फरार आरोपी दो अलग-अलग मामलो मे लवसरा बाराद्वार से गिरफ्तार

पूर्व मे प्रेम प्रसंग के चलते महिला को गाली गलौच डरा धमका कर जबरन अपहरण कर ले गया था

घटना मे उपयोग किया गया स्कूटी वाहन क्रमांक CG-12-BM-0778 जप्त

  1. नाम ,पता आरोपी –  मामलेश खैरवार पिता फूलचंद खैरवार उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम सालिहाभांठा थाना करतला जिला कोरबा (छ.ग.)

प्रार्थी दर्री निवासी पीड़िता के पिता दिनांक 25.03.2025 को थाना दर्री मे रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 24.03.2025 को इसकी बेटी पीड़िता अपनी सहेली के साथ पुस्तक लेने के निकली थी तब आरोपी एनटीपीसी गेट दर्री के पास से पीड़िता का पीछा करते हुए अप्पू गार्डन के पास से पीड़िता को गाली गलौच डरा धमकाकर जबरन अपहरण कर अपने साथ ले गया जिसकी रिपोर्ट पर थाना दर्री में अपराध क्रमांक 76/2025 धारा 296, 351(2), 140(3) बीएनएस दर्ज कर विवेचना किया गया। विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री नितिश ठाकुर, श्रीमान सायबर सेल प्रभारी श्री रविन्द्र मीणा, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दर्री श्री विमल कुमार पाठक, द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिनके मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी दर्री उप निरीक्षक राजेश तिवारी, अजय सोनवानी उप निरीक्षक रश्मि थामस, सउनि संतोष कुमार तांडी, प्रधान आरक्षक उदय सिंह आरक्षक सतीश मरकाम, सरोज साहू एवं डेमन ओग्रे की टीम के द्वारा विशेष रूचि लेकर आरोपी की पूछताछ कर पतासाजी टीपीनगर कोरबा, मुड़ापार एवं ग्राम पुटपुरा, लवसरा जांजगीर-चांपा मे जाकर किया गया जो आरोपी मामलेश खैरवार के कब्जे से पीड़िता को ग्राम लवसरा थाना बाराद्वार से दस्तयाब कर आरोपी को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया जिससे घटना मे उपयोग किया गया स्कूटी वाहन क्रमांक CG-12-BM-0778 को जप्त किया गया। मामले की विवेचना के दौरान दस्तयाबशुदा पीड़िता को उसके परिजनो को सही सलामत सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे उप निरीक्षक राजेश तिवारी, अजय सोनवानी, रश्मि थामस, सउनि संतोष कुमार ताण्डी, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, आरक्षक सरोज साहू, सतीश मरकाम एवं डेमन ओग्रे की सराहनीय भूमिका रही।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment