बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ नया सवेरा जन कल्याण समिति द्वारा बलौदा बाजार नगर के मुख्य मार्ग और नगर के गलियों में घूमने वाले गौ वंश को रेडियम पट्टी बांध कर अक्सर ट्रक,बस, चार पाहिया एवं दुपहिया वाहनों से होने वाले दुर्घटना से बचाने मुहिम के तहत समिति के सभी कार्यकर्ता पूर्ण सहयोग से गौ वंश को रेडियम पट्टी लगाए। समिति द्वारा रात्रि के अंधेरे मे दुर्घटना के बढ़ते क्रम को देखते हुए, नया सवेरा जन कल्याण समिति बलौदाबाजार के माध्यम से गौ माता को रेडियम के पट्टे पहनाये गये जिससे की रात्रि मे गाड़ी चलाने वाले पर्याप्त दूरी से ही सावधान हो जाए,
जिससे होने वाले आकस्मिक दुर्घटना से बचा जा सके। जिससे गौ वंश की हानि और जन हानि दोनों से बचा जा सके। नया सवेरा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष लता साहू ने बताया की बलौदाबाजार मे विगत कई वर्षा से विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से जन जागरुकता अभियान चला रही है। समिति के द्वारा वर्तमान मे 3 निर्धन दिव्यांग जोड़ो का भी निशुल्क आदर्श विवाह करवाया गया है । विष्णु कृपा राम साहू के मार्गदर्शन में की बहुत सराहनीय कार्य सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर नया सवेरा जन कल्याण समिति के सदस्य पारुल भट्टर,अजय साहू, रुकमणि यादव, लोकनाथ सेन, नूतन कुमार सेन, ललित साहू, प्रीति साहू, पूर्णिमा, सविता यदु रंजीत,शिवम साहू, सलीम खान यश यदु , आदि उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य मे सहयोगी बने।