MASBNEWS

नरधा की बेटियों की उड़ान: संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयनित I

नरधा की बेटियों की उड़ान: संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयनित I

रिपोर्टर टेकराम कोसले-masbnews.in

नरधा, बलौदाबाजार, जुलाई 2025/
शालेय खेल प्रतियोगिता सत्र 2025-26 के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में महंत लाल दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरधा की दो प्रतिभाशाली छात्राओं—लक्ष्मीन प्रधान एवं हर्षलता कंवर—ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए स्थान सुनिश्चित किया है।

विद्यालय की यह उल्लेखनीय उपलब्धि आदर्श युवा शिक्षण समिति नरधा द्वारा संचालित शिक्षण व्यवस्था एवं विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी श्री बी. के. कोसले के मार्गदर्शन की परिणति है। श्री कोसले के नेतृत्व में छात्राओं को नियमित अभ्यास, तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण एवं मानसिक मजबूती के लिए निरंतर प्रेरित किया गया, जिसका प्रत्यक्ष परिणाम इस चयन के रूप में सामने आया है।

लक्ष्मीन प्रधान, जो कक्षा 10वीं की छात्रा हैं, के पिता श्री घनश्याम प्रधान एक कृषक हैं, वहीं हर्षलता कंवर, जो कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत हैं, के पिता श्री प्रीतम सिंह कंवर भी ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं। इन दोनों छात्राओं ने सीमित संसाधनों के बावजूद कठिन परिश्रम और समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उनका चयन केवल विद्यालय ही नहीं, बल्कि समूचे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।

इस सफलता पर विद्यालय परिवार में हर्ष का वातावरण है। विद्यालय के प्राचार्य  पी. एल. पटेल ने छात्राओं की सफलता को विद्यालय के लिए एक प्रेरणादायी क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह चयन विद्यालय में खेल संस्कृति को और अधिक प्रोत्साहन देगा एवं अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगा।

छात्राओं को बधाई देने वालों में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ शामिल हैं, जिनमें प्रमुख रूप से  जी. आर. पटेल, ए. डी. घृतलहरे, एस. एल. साहू, एस. के. देवांगन, एच. एल. प्रधान, व्ही. के. कैवर्त, डी. के. जयसवाल, जे. के. साहू, एन. के. देवांगन, एच. एल. मिरी, डी. के. साहू, तथा शिक्षिकाएं  ए. देवांगन, डी. साहू, एन. कर्ष, एन. साहू, पी. यादव, बी. भारती, प्रभा खूंटे और सुषमा साहू शामिल हैं। सभी ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय प्रशासन ने आशा व्यक्त की है कि लक्ष्मीन और हर्षलता संभाग स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम और ऊँचा करेंगी।

Share this content:

Leave a Comment