रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 16 जुलाई 2025/ आम नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निराकरण और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला पुलिस बल द्वारा संचालित “समाधान सेल” के माध्यम से लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में आज दिनांक 16 जुलाई को “समाधान सेल” में प्राप्त एक महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर थाना कसडोल पुलिस द्वारा ग्राम मडकड़ा में घेराबंदी कर अवैध शराब बिक्री कर रहे दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में संचालित इस पहल के तहत “समाधान सेल” हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर प्राप्त जनसूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने ग्राम मडकड़ा में दबिश दी। मौके से 15 लीटर 50 एमएल महुआ शराब बरामद की गई जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹1300 आँकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं–
1. उमेश कुमार मांझी, उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम थरहीडीह, थाना कसडोल
2. हरिशंकर साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम मडकड़ा, थाना कसडोल
दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तारी की गई है तथा उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई जारी है।
पुलिस विभाग ने आम नागरिकों से आग्रह किया है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि या अवैध कृत्य की जानकारी “समाधान सेल” के हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से तत्काल साझा करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।