MASBNEWS

उल्लास साक्षरता कार्यक्रम में पहली बार छात्रों को मिला बोनस अंक कलेक्टर दीपक सोनी ने की समीक्षा बैठक I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 15 जुलाई 2025/
कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में “उल्लास – नव भारत साक्षरता कार्यक्रम” की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में साक्षरता बढ़ाने हेतु विभागीय समन्वय और सहयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जिले में पहली बार 10वीं के 137 और 12वीं के 130 छात्र-छात्राओं ने 10-10 असाक्षरों को साक्षर कर मार्च 2025 की साक्षरता महापरीक्षा में सम्मिलित कराया। सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण करवाने पर इन विद्यार्थियों को उनकी मुख्य परीक्षा में 10 बोनस अंक प्रदान किए गए, जिससे विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति उत्साह बढ़ा है।

बैठक में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक से सहयोग लेने, NSS और NCC के विद्यार्थियों को सर्वे एवं शिक्षण कार्य से जोड़ने तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से इसी प्रकार की भूमिका निभवाने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य, राजस्व, आदिवासी विकास, समाज कल्याण, श्रम, कृषि, पशुपालन, खेल, कौशल विकास तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभागों को भी ग्राम/वार्ड स्तर पर सहयोग के निर्देश दिए गए हैं।

जिला परियोजना अधिकारी श्री आर. सोमेश्वर राव ने जानकारी दी कि वर्ष 2025-26 में जिले को 26250 शिक्षार्थियों और 2625 स्वयंसेवी शिक्षकों के सर्वे एवं “उल्लास ऐप” में प्रविष्टि का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। यह कार्य 31 जुलाई 2025 तक पूर्ण किया जाएगा। इन शिक्षार्थियों को मार्च 2026 की महापरीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा।

कार्यक्रम में पांच प्रमुख घटक शामिल हैं:

1. बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान

2. जीवन कौशल (वित्तीय, कानूनी, डिजिटल, पर्यावरणीय एवं मतदान साक्षरता)

3. व्यावसायिक कौशल विकास

4. बुनियादी शिक्षा

5. सतत् शिक्षा

 

जिले की वर्तमान साक्षरता दर 74.67% है, जिसमें पुरुष साक्षरता 84.40% तथा महिला साक्षरता 64.94% है।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Share this content:

Leave a Comment