रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार/गैतरा, 15 जुलाई 2025 — थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गैतरा में सरपंच पर धारदार चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम गैतरा के उपसरपंच श्री सुखराम यादव ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14 जुलाई 2025 को दोपहर लगभग 01:30 बजे वे सरपंच श्री भागीरथी कुर्रे के साथ गांव के निवासी साहिल वर्मा को शराब रखने की सूचना पर समझाने गए थे। इस दौरान आरोपी साहिल वर्मा ने उत्तेजित होकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और अपने पास रखे धारदार चाकू से सरपंच श्री कुर्रे के पेट पर प्राणघातक वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 679/2025 धारा 296, 351(2), 109 बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोक्ष उर्फ साहिल वर्मा (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम गैतरा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने गुस्से में आकर सरपंच पर चाकू से हमला करना स्वीकार किया है। आरोपी को विधिसम्मत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी का विवरण:
नाम: मोक्ष वर्मा उर्फ साहिल वर्मा
उम्र: 19 वर्ष
निवासी: ग्राम गैतरा, थाना सिटी कोतवाली