(रिपोर्टर नीलकांत खटकर)
सारंगढ़ बिलाईगढ़/ सरसीवां । 09 जनवरी 2025 अंचल का रामनामी भजन मेला मुड़पार (सरसीवां) में 10 जनवरी से शुरू हो रहा है। मुड़पार गांव सरसीवां से सरायपाली मार्ग रोड में स्थित है। इस मेला में अंचल के रामनामी समाज के प्रमुख और उनके अनुयायी उपस्थित रहेंगे। सारंगढ़ कलेक्टर धर्मेश साहू ने मेले की तैयारी के लिए सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किया है । समिति सदस्यों ने बताया कि मेला समारोह के उद्घाटन के लिए कई मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है बताया जा रहा की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और सारंगढ़ जिला के प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा के आगमन की संभावना है।
मेला आयोजन समिति के सदस्यों के अनुसार लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग की निष्क्रियता से लोग पानी और बिजली की समस्याओं से जूझ रहें हैं। संबंधित विभाग को चाहिए था कि पानी,बिजली जैसी मुख्य सुविधाओं को मेला प्रारंभ तिथि से 5 दिवस पूर्व व्यवस्था किया जाना था। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए दो नलकूप का खनन किया गया है एक नलकूप से पानी कम आया तो विभाग ने दूसरा खनन कराया जहां अच्छा पानी आया लेकिन पी एच ई विभाग ने खबर लिखे जाने तक मोटर पम्प नहीं लगा पाया था जिससे मेले में लोगों को पानी की अव्यवस्था बनी हुई है,बाहर से टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है। बिजली व्यवस्था की बात करें तो मेले के लोगों ने बताया कि बिजली विभाग कनेक्शन नहीं दे पा रहा है ,कुछ लोगों ने बिजली विभाग पर कनेक्शन प्रदाय के नाम पर जरूरत से ज्यादा शुल्क लिए जाने की बात कही। बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं चलने पर दुकान वालों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है। दुकान वाले फिरहाल पानी,बिजली की अव्यस्था से जूझ रहें हैं। कई सिनेमा संचालक आए लेकिन पानी,बिजली की व्यस्था नहीं होने से यहां सिनेमा टॉकीज लगाना उचित नहीं समझा और अन्य मेला चले गए। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य समस्या के लिए मेला परिसर में कैम्प लगाया जाएगा जहां 24 घंटे स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे। मेला में मनोरंजन के लिए मीना बाजार,सर्कस,मौत कुआं,झूले आ गए हैं। कपड़े,जूते,चूड़ियां,खिलौने, फल,सब्जी व अन्य समान बिक्री करने कई राज्य झारखंड,बिहार ,एम पी व उड़ीसा के साथ साथ छ ग राज्य के रायपुर,बिलासपुर,जांजगीर जिले के व्यापारी मेला में दुकान लगाने आए हुए हैं। इस साल एक साथ तीन गांव में रामनामी मेला आयोजित हो रहा है भारतपुर (पवनी), मुड़पार (सरसीवां) और भकुर्रा(सारंगढ़) गांव शामिल है। मेला का समापन 12 जनवरी को होगा।