रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 08 जुलाई 2025 शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में से एक गार्डन चौक सोमवार देर रात तेज रफ्तार और नशे की लापरवाही का शिकार बन गया। रात लगभग 11:00 बजे, एक काले रंग की KIA कार (CG22 AD 1002) ने बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े कई वाहनों और ठेलों को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में तीन वाहन और दो ठेले क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि सौभाग्यवश किसी की जान नहीं गई।
हादसे का दृश्य: क्षणों में मचा कोहराम
प्रत्यक्षदर्शियों एवं सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार गार्डन चौक की दिशा से तेज गति में आती हुई पहले सड़क किनारे खड़े ठेलों से टकराई, फिर गार्डन की बाउंड्री वॉल से रगड़ते हुए सीधे नीरज बांधे के कार पार्किंग शेड में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वहां खड़ी डिजायर कार (CG04 QE 2775) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
क्षतिग्रस्त वाहन एवं संपत्ति:
-
डिजायर कार (CG04 QE 2775) – मालिक: नीरज बांधे
-
नेक्सन कार (CG22 AG 3034) – बगल में खड़ी थी
-
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी (CG22 AE 7701) – पास में खड़ी थी
-
राजू बरगाह का चाय ठेला
-
जितेन्द्र वर्मा का फास्ट फूड ठेला
आरोपी की पहचान:
कार में सवार दो युवक:
-
चमन साहू, निवासी ग्राम छांछी, थाना कसडोल (चालक)
-
राकेश साहू, साथी
दोनों युवक शराब के नशे में धुत पाए गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वे लड़खड़ा रहे थे और उनके शरीर से तेज शराब की गंध आ रही थी। इससे संदेह नहीं रहा कि दुर्घटना नशे की हालत में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने के कारण हुई।
मामला दर्ज:
प्रार्थी नीरज बांधे की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बलौदाबाजार में अपराध क्रमांक 667/2025 दर्ज किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध निम्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध हुआ:
-
धारा 281 BNS – लापरवाहीपूर्वक सार्वजनिक मार्ग पर कृत्य
-
धारा 324(5) BNS – ऐसा कृत्य जिससे संपत्ति या जीवन को खतरा पहुंचे
-
धारा 184 मोटर यान अधिनियम – खतरनाक तरीके से वाहन चलाना
-
धारा 185 मोटर यान अधिनियम – नशे में वाहन चलाना
वर्तमान स्थिति:
-
विवेचना प्रचलित है
-
दोनों आरोपी फरार, गिरफ्तारी शेष
-
सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शी बयान व मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया जारी
बढ़ती चिंता:
यह घटना शहर में नशे में वाहन चलाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
सार्वजनिक और निजी संपत्ति को भारी नुकसान पहुँचा है।
सौभाग्यवश किसी की जान नहीं गई, परंतु हादसे की भयावहता से भावी खतरों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।