MASBNEWS

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई I

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 14 जुलाई 2025 / जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर कुल 19.5 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावडे एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देश पर की गई।

प्रथम मामला – महुआ शराब की जब्ती (पलारी क्षेत्र)

रायपुर संभागीय उड़नदस्ता एवं जिला आबकारी टीम बलौदाबाजार द्वारा थाना गिधपुरी अंतर्गत ग्राम जुनवानी में कार्रवाई करते हुए आरोपी मिलान कोसले, पिता साधराम कोसले, निवासी जुनवानी के कब्जे से 10.5 बल्क लीटर महुआ शराब बरामद की गई।
महुआ शराब की अनुमानित बाज़ार कीमत ₹2100 आँकी गई है। यह शराब आरोपी द्वारा अवैध रूप से संग्रहित की गई थी, जो न केवल कानूनन प्रतिबंधित है, बल्कि जनस्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।

द्वितीय मामला – देशी मदिरा मसाला की जब्ती (भाटापारा क्षेत्र)

इसी क्रम में भाटापारा वृत्त क्षेत्र के थाना भाटापारा ग्रामीण अंतर्गत ग्राम डिग्गी में आबकारी विभाग की टीम द्वारा दबिश देकर पूरन सिंह जोगी, पिता मंशा सिंह जोगी, निवासी डिग्गी के कब्जे से 9.0 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹5000 बताई गई है।

कानूनी कार्रवाई

दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है। यह प्रावधान गैरकानूनी रूप से शराब के निर्माण, संग्रहण, परिवहन या विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त दंड की व्यवस्था करता है।

टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में आबकारी विभाग की सक्रियता उल्लेखनीय रही। टीम में शामिल आबकारी उप निरीक्षक मनराखन नेताम, दिनेश कुमार साहू, पी. माधव राव, तथा मुख्य आरक्षक राधा गिरी गोस्वामी और मदन लाल ध्रुव ने मुस्तैदी से कार्य किया। टीम के त्वरित निर्णय एवं समन्वित प्रयासों से यह कार्रवाई सफल रही।

प्रशासन का सन्देश

जिला प्रशासन एवं आबकारी विभाग द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे अवैध शराब निर्माण, भण्डारण या विक्रय जैसी गतिविधियों की सूचना तुरंत संबंधित थाने या आबकारी विभाग को दें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share this content:

Leave a Comment