MASBNEWS

अमलीडीह में आस्था का उत्सव, भव्य रथयात्रा का आयोजन संपन्न I

अमलीडीह में आस्था का उत्सव, भव्य रथयात्रा का आयोजन संपन्न I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

श्री श्री जगन्नाथ जी की दिव्य रथ यात्रा

📍 स्थान: ग्राम पंचायत नवीन अमलीडीह
📅 दिनांक: सोमवार, 07 जुलाई 2025
🕘 समय: प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ

आज ग्राम पंचायत नवीन अमलीडीह में, विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रामवासियों के सहयोग एवं सहभागिता से भगवान श्री श्री जगन्नाथ जी, भाई बलभद्र जी एवं बहन सुभद्रा जी की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

यह पुण्य अवसर धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक समर्पण और ग्राम एकता का प्रतीक है, जिसमें आपकी उपस्थित‌ि आयोजन की शोभा और भक्ति को द्विगुणित करेगी।

🙏 आयोजन के प्रमुख सहयोगीगण 🙏

माननीय सरपंच जवाहिर प्रधान जी

उप सरपंच लोचनं प्रधान जी

पूर्व उप सरपंच  शिव प्रसाद कश्यप जी

ग्राम सचिव

समस्त पंचगण

ग्राम के सभी सम्माननीय नागरिकगण

इन सभी के सक्रिय सहयोग से यह दिव्य आयोजन संभव हो पा रहा है।

📜 विशेष आकर्षण:

भगवान जगन्नाथ जी की अलौकिक सवारी

भक्ति गीत एवं कीर्तन

आकर्षक सजावट एवं भव्य रथ सज्जा

प्रसाद वितरण

सांस्कृतिक कार्यक्रम (शाम 6 बजे से)

ग्रामवासियों की पारंपरिक झांकियाँ

✨ आप सभी श्रद्धालुओं, ग्रामवासियों एवं अतिथियों से अनुरोध है कि:

समय पर पधारें एवं रथ यात्रा की शोभा बढ़ाएं।

अपने परिजनों, मित्रों, बच्चों सहित कार्यक्रम में शामिल हों।

आस्था, अनुशासन एवं स्वच्छता का पालन करें।

🌹 आपकी उपस्थिति से ही आयोजन पूर्णता को प्राप्त करेगा।

आइए, मिलकर भगवान श्री जगन्नाथ जी के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करें।

Share this content:

Leave a Comment