MASBNEWS

तोरा हत्याकांड में सिमगा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार I

तोरा हत्याकांड में सिमगा पुलिस ने तीनआरोपियों को किया गिरफ्तार Iरिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार-भाटापाराI  सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम तोरा में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए युवक तमराज महिपाल की उपचार के लिए रायपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 03 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार हमलावरों की तलाश तेज़ी से की जा रही है।

घटना का विवरण

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम तोरा निवासी प्रार्थी अमन मंडले ने थाना सिमगा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 04 जुलाई की रात लगभग 08:00 बजे वह अपने परिवार के साथ ग्राम की एक दुकान के सामने रोड किनारे बैठा हुआ था। इसी दौरान 02 ईको वाहन में सवार होकर कुछ युवक वहां पहुँचे और अचानक वाहन से उतरकर अमन मंडले व उसके परिवार पर एक राय होकर अश्लील गाली-गलौज करते हुए हाथ, मुक्का, डंडा और नुकीली धातु से जानलेवा हमला कर दिया।

इस हमले में सभी को शरीर के विभिन्न हिस्सों – सिर, छाती, पेट, कंधे आदि में गंभीर चोटें आईं। खासकर तमराज महिपाल को गंभीर चोटें आईं, जिसे तत्काल उपचार हेतु रायपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

पुरानी रंजिश बनी हमले की वजह

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि घटना पुराने विवाद और आपसी रंजिश को लेकर हुई है। हमलावरों ने पूर्व के झगड़े और विवाद को लेकर इस सुनियोजित हमले को अंजाम दिया। सभी आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ दो अलग-अलग ईको वाहनों में घटनास्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने पूर्व नियोजित ढंग से हमला किया।

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं विवेचना

प्रार्थी की शिकायत पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 360/2025 के तहत धारा 296, 351(3), 115(2), 191(2), 191(3), 109(3), 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमगा एवं टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी अमरदीप पात्रे, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम तोरा, थाना सिमगा, रितेश टोण्डे, उम्र 19 वर्ष, निवासी संत माता कर्मा वार्ड, भाटापारा, थाना भाटापारा शहर ओमप्रिय चतुर्वेदी, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम रानीजरौद, थाना सुहेला शामिल है I

इन तीनों आरोपियों को दिनांक 05 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

प्रकरण में शामिल अन्य फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है तथा पुलिस द्वारा उनकी सक्रियता से तलाश की जा रही है। सिमगा पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस गंभीर अपराध में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

सार्वजनिक अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना या आरोपियों से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो वे तत्काल थाना सिमगा या पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें। जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Share this content:

Leave a Comment