MASBNEWS

भवानीपुर क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

भवानीपुर। क्षेत्र में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। शासकीय एवं निजी संस्थानों में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद ध्वजारोहण किया गया। जगह-जगह तिरंगा शान से फहराया गया और पूरे क्षेत्र में राष्ट्रीय भावना का माहौल रहा।

सुबह छात्र-छात्राओं ने बैंड-बाजा और राष्ट्रीय गीतों के साथ प्रभात फेरी निकाली। ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और चौक-चौराहों पर ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा गीत, संगीत, भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों की प्रस्तुतियाँ समारोह का मुख्य आकर्षण बनीं, जिन्हें देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आसपास के लोग उपस्थित हुए।

ग्राम पंचायत भवानीपुर, हरिनभट्ठा, खपरी, रिवाडीह और मोहान सहित कई पंचायतों में जनप्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सरपंच पूनम श्रेय, दिनेश कुमार मार्कंडेय, इंद्राणी रहिदास, रानू ध्रुव, उपसरपंच फागुराम सेन, जनपद सदस्य जनार्दन वर्मा, बैक भवानीपुर प्राधिकृत अधिकारी विजय कोसले, थाना प्रभारी नरेश दीवान, संस्था प्रमुख खुशबू चंद्राकर, बैंक प्रबंधक आशीष सूर्य साहित्य सहित अनेक अतिथि उपस्थित रहे।

अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यह पर्व हमें देश की एकता और अखंडता की याद दिलाता है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी मिल-जुलकर गांव के विकास में सहयोग करें और राष्ट्रीय पर्व को सदैव गर्व से मनाएं।

इस अवसर पर सचिव चूड़ामणि साहू, दयानंद गेडरे, भागीरथी कन्नौज, हितेंद्र कोसले, प्रीति झा, ममता बंजारे, रोहित श्रेय, गोपाल ध्रुव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment