सोनाखान। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत आज प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सोनाखान (पं. क्र. 202) के समिति प्रांगण, धान खरीदी केंद्र परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समिति सोनाखान के प्राधिकृत घसिया राम साहू , समिति प्रबंधक नंद कुमार पटेल , राधेश्याम साहू (महामंत्री बया मण्डल )विक्रेता देवकुमार साहू, राजकुमार पैकरा, शिव पटेल, कमलदास, सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अभियान के तहत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व मातृस्मृति को समर्पित एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।