रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 9 जुलाई 2025 श्रम विभाग बलौदाबाजार ने श्रमिकों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक निजी कंपनी में कार्यरत 33 श्रमिकों को दो माह से लंबित मजदूरी का भुगतान दिलाया। डीसीपीएल रेल एण्ड इंजीनियरिंग प्रा. लि. बलौदाबाजार के अंतर्गत कार्य कर रहे इन मजदूरों को मई और जून 2025 माह की मजदूरी नहीं मिली थी, जिसकी राशि कुल ₹5,73,112 थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार विकासखंड के मगरचबा रोड, खोरसीनाला पनगांव निवासी श्रमिक अस्थेश्वर रात्रे एवं अन्य 32 मजदूरों ने श्रम विभाग के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि कंपनी द्वारा दो माह से उनकी मजदूरी रोकी जा रही है जिससे वे आर्थिक संकट में हैं। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए श्रम पदाधिकारी कार्यालय द्वारा तत्काल कार्रवाई की गई और संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर दोनों पक्षों की बैठक बुलाई गई।
बैठक के दौरान अनावेदक कंपनी प्रतिनिधियों ने मजदूरी भुगतान के लिए सहमति दी तथा विभागीय निर्देशों का पालन करते हुए ₹5,73,112 की राशि चेक के माध्यम से सभी मजदूरों को वितरित की गई। इस कार्यवाही से मजदूरों को बड़ी राहत मिली है।
मजदूरी राशि प्राप्त होने पर श्रमिकों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रम विभाग की तत्परता से उन्हें न्याय मिला है और उनका विश्वास प्रशासन पर और मजबूत हुआ है।
श्रम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में मजदूरों के अधिकारों का उल्लंघन करने वाले किसी भी संस्थान पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग की प्राथमिकता है कि श्रमिकों को उनका उचित पारिश्रमिक समय पर मिले और वे सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें।