बिलासपुर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने ब्यूटी पार्लर में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पार्लर से महंगे कॉस्मेटिक सामान, CCTV कैमरा और नगदी चुरा ली थी।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने आरोपी की पहचान विक्रम उर्फ विक्की जायसवाल के रूप में की है। उसे चोरी की वारदात के कुछ ही समय बाद पकड़ लिया गया बरामद मशरूका आरोपी के पास से पुलिस ने महंगे कॉस्मेटिक सामान CCTV कैमरा ₹55,000 नगद जब्त किया। बरामदगी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
पुलिस की अपील
सिटी कोतवाली पुलिस ने नागरिकों से कहा है कि अपने प्रतिष्ठानों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा ताले अवश्य लगाएँ किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें चोरी की घटनाओं पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्य बिंदु (Box Item)
🕵️♂️ आरोपी विक्रम उर्फ विक्की जायसवाल गिरफ्तार
💄 कॉस्मेटिक सामान, CCTV कैमरा बरामद
💰 ₹55,000 नगद जब्त
🚔 आरोपी जेल भेजा गया
#BilaspurPolice | #CrimeControl | #SafeSociety