MASBNEWS

Teacher honor: धमतरी में शिक्षक स्वाभिमान व हिन्दी दिवस पर 24 शिक्षक, 18 समाजसेवी, 4 साहित्यकार, 8 लोक कलाकार और 4 पत्रकार होंगे सम्मानित

धमतरी।
शिक्षक स्वाभिमान दिवस और हिन्दी दिवस के अवसर पर रविवार 14 सितम्बर 2025 को गोंडवाना भवन, धमतरी में प्रादेशिक सम्यक प्रबोधन, काव्य गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम का आयोजन समता साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य इकाई द्वारा किया जा रहा है, जो पिछले 40 वर्षों से बिना किसी अवरोध के साहित्य, शिक्षा, कला और समाज सेवा के क्षेत्र में प्रतिभाओं को सम्मानित करता आ रहा है।

सम्मान पाने वाले प्रतिभागी

  • शिक्षक वर्ग : 24 शिक्षक

  • समाजसेवी : 18

  • साहित्यकार : 4

  • लोक कलाकार : 8

  • पत्रकार : 4

प्रमुख पुरस्कार एवं अलंकरण

  • डा. राधाकृष्णन शिक्षक स्वाभिमान अवार्ड – शिक्षकों को

  • सावित्री बाई फुले शिक्षिका अवार्ड – महिला शिक्षिकाओं को

  • महात्मा ज्योतिबा फुले ज्ञान रत्न अवार्ड – समाजसेवियों को

  • सद्गुरु कबीर कौमी एकता अवार्ड, संत नारायणा गुरु ज्ञान अवार्ड, संत गाडगे लोक शिक्षक अवार्ड, बाबा साहब डॉ. आंबेडकर समता अवार्ड, लाला जगदलपुरी साहित्य रत्न अवार्ड, दाऊ मंदराजी लोक कला रत्न अवार्ड, सांस्कृतिक दूत अवार्ड और शहीद शंकर गुहा नियोगी क्रांतिवीर अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।

पत्रकारिता सम्मान

शहीद पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की स्मृति में स्थापित
“शहीद मुकेश चन्द्राकर पत्रकारिता अवार्ड-2025” से बलौदा बाजार, बेमेतरा, गरियाबंद, बालोद, रायपुर और धमतरी के 6 पत्रकार सम्मानित होंगे।

मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि

  • मुख्य अतिथि – जनक लाल ठाकुर, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा एवं पूर्व विधायक (दल्ली राजहरा)

  • विशिष्ट अतिथि – प्रो. डॉ. अजय कुमार सरोज (उत्तरप्रदेश), सुश्री सृष्टि सरावगी (मध्यप्रदेश), श्री सुंदर दास मानिकपुरी (दिल्ली), श्रीमती राधारमणी मानिकपुरी (भिलाई)

  • अध्यक्षता – श्रीमती सुशीला देवी वाल्मीकि (अकादमी संरक्षक)

  • संचालन – जी.आर. बंजारे “ज्वाला” (प्रांताध्यक्ष)

Share this content:

1 thought on “Teacher honor: धमतरी में शिक्षक स्वाभिमान व हिन्दी दिवस पर 24 शिक्षक, 18 समाजसेवी, 4 साहित्यकार, 8 लोक कलाकार और 4 पत्रकार होंगे सम्मानित”

Leave a Comment