बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस बलरामपुर पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो चाइनीज़ लोनिंग ऐप एवं ऑनलाइन गेमिंग बेटिंग ऐप के माध्यम से आम नागरिकों से करोड़ों रुपए की ठगी कर रहा था।
जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि आरोपीगण ठगी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर क्रिप्टोकरेंसी में बदलते थे तथा उसे विदेश भेजा जाता था।
मुख्य बिंदु :
गिरोह से जुड़े 02 साइबर अपराधी गिरफ्तार करोड़ों रुपए की ठगी का खुलासा ठगी गई रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेश भेजा जाता था अन्य सहयोगियों की तलाश में पुलिस की कार्रवाई जारी।
पुलिस की अपील :
संदिग्ध चाइनीज़ लोनिंग व गेमिंग/बेटिंग ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल न करें।
किसी भी प्रकार के लोन, निवेश या बेटिंग योजना में बिना जांच-पड़ताल किए पैसे न लगाएँ।
साइबर अपराध से संबंधित कोई भी जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर पर दें।बलरामपुर पुलिस आमजन की सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता