MASBNEWS

प्रशासन एकादश और पत्रकार इलेवन के मध्य खेला गया सद्भावना क्रिकेट मैच।

बलौदाबाजार। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम बलौदाबाजार में प्रशासन एकादश और पत्रकार इलेवन के मध्य सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। मैच में दोनों टीमों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें प्रशासन एकादश की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर विजेता बना।विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया। सर्व प्रथम प्रशासन एकादश टीम के कप्तान कलेक्टर दीपक सोनी एवं पत्रकार इलेवन टीम के कप्तान नीरज बाजपाई के समक्ष एक रुपये के सिक्के से टॉस किया गया। टॉस जीत कर प्रशासन एकादश के टीम ने पहले बल्लेबाजी चुना और निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 140 का विशाल स्कोर खड़ा किया। 141 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पत्रकार इलेवन की टीम ने भी बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन निर्धारित 10 ओवर में 79रन ही बना सके। इस तरह से प्रशासन एकादश 62 रन से विजयी हुआ। उत्कृष्ट खिलाडी के रूप में प्रशासन एकादश से विशाल एवं पत्रकार इलेवन से आशीष नत्थानी को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि इस प्रकार के खेल के आयोजन से मेल मिलाप बढ़ता है और एक दूसरे को जानने का भी मौका मिलता है। खेल में हार -जीत होता ही है लेकिन सबसे बड़ी बात खेल भावना है जिसमें खिलाडी अपने टीम के लिए खेलता है। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सद्भावना मैच को अच्छी पहल बताते हुए प्रशासन और सिविल सोसायटी के मेल जोल का माध्यम बताया। पत्रकार इलेवन के कप्तान नीरज बाजपेयी ने कहा कि इस तरह के मैच के आयोजन से बेहतर माहौल बनता है और प्रशासन की ओर से भी अच्छा सन्देश जाता है। एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है। हर वर्ष मैच हो तो बेहतर होगा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल,एसडीएम अमित कुमार गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय, रामाधार पटेल, प्रभाकर मिश्रा, अरविन्द मिश्रा सहित अधिकारी कर्मचारी एवं पत्रकार उपस्थित थे।

Share this content:

Leave a Comment