हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई हिसार के न्यू अग्रसेन कालोनी की रहने वाली और आरोपित ज्योति मल्होत्रा (Pakistani Spy Jyoti Malhotra) से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पूछताछ शुरू कर दी। एनआईए पाकिस्तान आंतकवाद को लेकर उस से पूछताछ कर रहा है। इसके अलावा अन्य जांच एजेंसियां भी आरोपित से लगातार पूछताछ कर रही है।
हरकीरत ने ज्योति को दानिश से मिलवाया
जांच में सामने आया है कि कुरुक्षेत्र के रहने वाले हरकीरत ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी अच्चायोग के अधिकारी अहसान-उर- रहीम उर्फ दानिश से मिलवाया था। ये भी सामने आया कि वीजा लगने के बाद हरकीरत ने ही एक जत्थे के साथ आरोपित ज्योति मल्होत्रा को पहली बार पाकिस्तान भेजा था। रविवार को पुलिस ने हरकीरत का मोबाइल कब्जे में लिया था। जरूरत पकड़ने पर पुलिस हरकीरत को पकड़ सकती है।
घर से कुछ दस्तावेज बरामद
वहीं, रविवार रात पौने दो बजे पुलिस की एक टीम आरोपित ज्योति मल्होत्रा को उसके घर ले गई और कुछ दस्तावेज हासिल किए। वहां पर करीब 15 मिनट रूकी थी और अपने ताऊ को जल्द घर आने की बात कहीं थी।
लगातार जांच एजेंसियां कर रही पूछताछ
जानकारी के अनुसार जासूसी के आरोप में पकड़ी गई आरोपित ज्योति मल्होत्रा से एनआईए, आईबी, मिलिट्री इंटेलीजेंसी और अन्य जांच एजेंसियां लगातार पूछताछ कर रही है। पाकिस्तान में खुफिया तंत्र के किन-किन अधिकारियों से संपर्क था और किस तरफ की भारत की जानकारियां मांगी जा रही थी।
इसके अलावा लैब में आरोपित के मोबाइल और लैपटॉप के डाटा को खंगाला रहा है। जो डाटा मोबाइल और लैपटाप से डिलेट किया गया है उसको रिकवर किया जा रहा है।
जांच में ये भी सामने है पाकिस्तान के दौरे के दौरान वहां के खुफिया तंत्र के अधिकारियों ने आरोपित ज्योति को पाक की बेहतर छवि दिखाने को कहा था। हालांकि जांच एजेंसी इस पर विश्वास नहीं कर रही है।