बिलासपुर पुलिस की रात्रिकालीन विशेष कार्रवाई मिनीबस्ती, तालापारा और उसलापुर क्षेत्र में दबिश देकर आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट व, 170 BNSS की धाराओं में कुल 18 बदमाशों पर सख़्त कार्यवाही की गई।
📍 पकड़े गए बदमाशों के नाम:
🔹 आर्म्स एक्ट (मिनीबस्ती) – सेवन कुमार पात्रे, राम जोशी, विशाल डहरिया
🔹 जुआ एक्ट (तालापारा) – सलमान खान, अतिक खान, सागर हुमने, सूरज नवरगं, संजय बघेल, त्रिलोक डहरिया
🔹 170 BNSS (प्रतिबंधात्मक कार्यवाही) – पवन निर्मलकर, परमेश्वर निर्मलकर, अभिषेक पटेल, ईश्वर दास, दिनेश गेंदले, अरविंद यादव, आर्यान बरडोले, साहिल जिज्ञासी, अविनाश बोरकर
👉 संदेश साफ़ है – अशांति फैलाने वालों पर लगातार प्रहार जारी रहेगा। आपकी सुरक्षा, हमारी प्राथमिकता।
#BilaspurPolice, #SafeBilaspur, #ZeroTolerance