गरियाबंद सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चारपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ पाया गया।
कार्रवाई में पुलिस ने 196 किलो (1.96 क्विंटल) गांजा जब्त किया है। इस दौरान वाहन में सवार 4 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 2 चारपहिया वाहन, मोबाइल फोन और कुल 40 लाख 81 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लंबे समय से गांजा की तस्करी कर रहे थे और इसे अन्य राज्यों में खपाने की योजना बना रहे थे। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।